मिल्की में बच्चों के विवाद में बड़े भिड़ गए

सिकन्दरपुर (बलिया)। नगर के मोहल्ला मिल्की में शुक्रवार को बच्चों के खेल के दौरान क्रिकेट बाल को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.

दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले, जिसमें एक युवक के हाथ में चोट आ गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर किसी प्रकार मामला शांत कर करवाया. दोनों पक्ष में अर्थात साबिर खान व रामचंद्र प्रसाद के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. शुक्रवार को साबिर खान के परिवार के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. उसी दौरान बाल रामचंद्र प्रसाद के मकान में चला गया. इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद पैदा हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’