पुलिस चौकी में ही पढ़ा गया निकाह, दर्जन भर संभ्रांत लोग उपस्थित होकर दिए आशीर्वाद
सिकन्दरपुर (बलिया)। पांच साल से चोरी छुपे चल रहा प्यार आज अपने परवान चढ़ा. तमाम बंदिशे उन्हें एक होने से रोक नहीं पाई. पुलिस चौकी सिकन्दरपुर के प्रागंण में चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दुबे व दर्जनों नगरवासियों के समक्ष प्रेमी युगल फिरोज अहमद और जरीना खातून का निकाह पढ़ा गया. सभी के सामने इस जोड़े ने एक दूसरे को माला पहना एक दूजे के हो गये.
फिरोज अहमद पुत्र वली अहमद निवासी मोहल्ला भीखपुरा, सिकन्दरपुर व जरीना खातून पुत्री स्व० काशिम हाशमी निवासी मुहल्ला डोमनपुरा, चाँदनी चौक, सिकन्दरपुर के बीच पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब दोनों परिवारों के लोगों को जब यह बात पता चला तो लोकलाज के भय से सभी लोगों ने मिलकर लड़के व लड़की को बहुत समझाया. लड़की के भाई मनौवर हुसैन सभासद ने सामाजिक लोकलाज और भय के चलते अपने बहन को अपने पड़ोसी शफीक खान के घर पर भेज दिया. जिससे लड़की लड़के को भूल जाये. लड़की पिछले 8 महीने से शफीक खान के घर पर रह रही थी. इसी बीच मौका पाकर लड़के ने लड़की के पास चुपके से मोबाइल फोन पहुंचा दिया. फिर इनकी बातें होने लगी. तमाम बंदिशों के बाद प्यार और भी मचलने लगा, बढ़ने लगा. लड़की ने यह ठान लिया कि वह निकाह उसी लड़के के साथ करेगी वर्ना अपनी जान दे देगी. लड़की के इस चेतावनी देने के बाद यह मामला बुधवार की सुबह पुलिस चौकी सिकंदरपुर तक पहुंच गया. चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे के सूझबूझ व दोनों पक्षों के बिरादरी के संभ्रांत लोगों के बीच यह तय हुआ कि लड़की और लड़का दोनों बालिग हैं. दोनों परिवारों की रजामंदी बनने के बाद काजी फिरोज (इमाम साहब) के द्वारा पुलिस चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में निकाह कराया गया. इस मौके पर सभी ने इस जोड़े को आशीर्वाद दिया. शफीक खान, मो० असगर अहमद, नाहिद हुसैन, विरेन्द्र यादव, अब्दुल मन्नान, संदीप कुमार, शोयब उर्फ बकूली, नजरूल बारी, कमलेश सोनी, गणेश सोनी, संतोष सोनी, दुर्गा दास, संदीप जयसवाल, नुरूल होदा खान, इमरान खान,राजु मेम्बर सहित दर्जनों इस शादी का गवाह बने.