करेंट की जद में आऩे से अधेड़ और किशोर की मौत

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

बैरिया थाना अंतर्गत बुधवार को दोपहर में दो अलग-अलग स्थानों पर करेंट के चपेट में आए दो लोगों की मौत हो गई.

पहली घटना बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर गांव की है. वहां दोपहर में हरिशंकर शाह चांददियर में अपने घर पर लगे करकट को ठीक कर रहे थे, जिसमें विद्युत तार कट कर चिपका हुआ था. विद्युत आपूर्ति चालू होने पर करकट में करंट दौड़ गया और हरिशंकर साहू चपेट में आकर छटपटाते हुए गिर पड़े. परिवार के सदस्य आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले आए. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दूसरी घटना रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव की है, जहां दोपहर में भानु प्रताप यादव (14) अपने घर में रखे बिजली का उपकरण डेक वगैरह साफ करने पहुंचा. जिसमें पहले से ही करंट प्रवाहित था. भानु प्रताप करंट की चपेट में आकर झुलस गया. उसके परिवार के सदस्य भी उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले आए. वहां चिकित्सकों ने भानु प्रताप को भी जांच कर मृत घोषित कर दिया. एक ही दिन में विद्युत स्पर्शाघात से अलग-अलग घटनाओं में एक अधेड़ और एक किशोर की मौत से दोनों गांवों में मातम पसर गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’