किसानों को सिखाया गया गेंहूं बीज शोधन के तरीके

सुखपुरा(बलिया)। समीपवर्ती गांव भरखरा में विकास खंड के कर्मचारियों की उपस्थिति में आत्मा योजना के अंतर्गत फर्टी सीड ड्रिल मशीन से 1 हेक्टेयर गेहू की पंक्ति में बुवाई का प्रदर्शन किया गया. विकासखंड से आए कर्मचारी संजय कुमार सिंह, सुजीत सिंह, शैलेश सिंह ने खेत पर ही किसानों को बीज शोधन की विधि का प्रशिक्षण दिया. संजय सिंह ने बताया कि इस विधि से बुआई करने पर लागत में कमी आती है, और फसल उत्पादन अधिक होता है. यह योजना सरकार द्वारा किसानों कोे प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. जिससे फसल उत्पादन में किसान लागत कम कर सके और अपनी आय बढ़ा सके. इस अवसर पर मनोज यादव ग्राम प्रधान भरखरा, व्रजेश मिश्र, मुन्ना यादव, गंगासागर, सुरेश राजभर , गुप्तेश्वर यादव आदि किसान उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE