सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय तहसील क्ष्रेत्र के गुरुकुल एकेडमी कठघरा बंशीबाजार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया. इस समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती. इस ग्रामीण इलाके में आज भी ऐसी कई प्रतिभाएं है, जिनको तरासकर निकालने की जरूरत है. ओलम्पियाड में भाग लिए और जनपद स्तर पर 12 में से गुरुकुल अकादमी के 6 बच्चों का प्रथम आना यह ग्रामीण क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अनन्त मिश्रा, सुरेश सिंह, पिंटू सिंह, विजय गुप्ता आदि रहे. अध्यक्षता सतीश कुमार सिंह व संचालन प्रबन्धक जय प्रताप सिंह ने किया.