सिकंदरपुर, बलिया. क्षेत्र के सीसोटार में स्थित स्तुरना देवी शिवपूजन राय स्मारक बालिका इंटर कालेज के प्रांगण में शुक्रवार को एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक बाबूराम राय व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य श्रीमती रुचि राय रहीं.
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्राओं को मेडल, कप, अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक बाबू राम राय ने कहा कि प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती है. ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय में अच्छे अंकों के साथ सफल छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. जिनमें हाईस्कूल की प्रिया कुमारी, साबरीन, शगुफ्ता परवीन, तबस्सुम बानो व इण्टर की आकांक्षा सिंह, शाहीन परवीन व शिवांगी राय को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से घनश्याम सर, विशाल सर, अनीश तिवारी, निधि पटेल, राजेश राय, कुमारी निशा, उमेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)