राजेश यादव की स्मृति में बनेगा शहीद स्मारक – नारद

बलिया। सोमवार को कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकवादी हमले में शहीद बलिया के दुबहर यादव डेरा निवासी राजेश यादव के घर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी.

शहीद राजेश यादव से संबंधित खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें

श्री राय ने आश्वस्त किया कि उनके परिवार के किसी एक व्यक्ति को राज्य सरकार नौकरी देगी. साथ ही एनएच से उनके घर तक शहीद के नाम पर संपर्क मार्ग बनाया जाएगा. ग्राम पंचायत की भूमि पर शहीद स्मारक बनाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया. इस मौके पर नगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राज कुमार पांडेय, सपा नेता शशिकांत सिंह, सपा सदर नगर विधानसभा क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष भीम चौधरी, परमात्मा नंद पांडेय आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – गर्भवती है शहीद लांस नायक राजेश की पत्नी पार्वती

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’