जिलाधिकारी को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन

ghazipur jail inmate suicide

बलिया: जनपद की ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने जिलाधिकारी के जरिये उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के जरिये जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड कुंभी गोला में कार्यरत नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी स्वर्गीय त्रिवेंद्र कुमार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले ग्राम प्रधानों, ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों तथा भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के नेताओं सहित तहसीलदार गोला को गिरफ्तार कर मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की है. समिति ने इस प्रकार के जन चौपाल को रोकने तथा स्वर्गीय त्रिवेंद्र के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष हर्षदेव, कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री रवि शंकर सिंह यादव आदि शामिल रहे . जिलाधिकारी ने ज्ञापन को मुख्य सचिव के पास भेजने का आश्वासन दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’