बलिया। सोमवार को छात्र युवा अधिकार मंच के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय में व्याप्त दुर्व्यवस्था के खिलाफ छात्र नेता दिलीप भाई के नेतृत्व में छात्रों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौपा.
ज्ञापन में आपातकालीन चिकित्सा वार्ड सभी आवश्यक उपकरण एवं संसाधनों की व्यवस्था करने, चादरें तथा 24 घंटे विद्युत व्यवस्था बहाल करने, मौसमी बीमारियों के इलाज हेतु आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की मांग शामिल है. इस अवसर पर दिलीप भाई ने कहा कि जनपद की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह धवस्त हो गई है और जिला चिकित्सालय लूट पाट का अड्डा बन चुका है. इस समय स्वास्थ्य महकमे में फर्जी नियुक्तियों से लेकर फर्जी भुगतान धड़ल्ले से किए जा रहे हैं. चिकित्सा विभाग में अधिकारी, नेता व दलालों का एक सिण्डिकेट काम कर रहा है, जिसे सत्ता का वरदहस्त प्राप्त है. ज्ञापन देने वालों ने सीएमएस को एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि ज्ञापन में वर्णित मांगों को शीघ्र पूरा किए जाएं अन्यथा हम आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे. इस मौके पर आलोक सिंह (कुंवर), रणवीर सिंह, शशिदेव सिंह, विकास पाण्डेय, प्रवीण वर्मा, सींटू तिवारी, हिमांशु शेखर, गौतम यादव आदि मौजूद रहे.