अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बांसडीह (बलिया)। कोतवाली के बगल से बड़ी बाजार को जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी बांसडीह अनिल कुमार चतुतवेदी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन द्वारा मांग की गई है कि कोतवाली के बगल से बाजार को जाने वाला मार्ग बांसडीह का सबसे व्यस्त मार्ग है. इस सड़क से स्टेट बैंक, दो इंटर कालेज और बाजार के लिए लोगों का आवागमन होता है. सड़क के दोनों किनारों पर ठेले, गुमटी तथा खोमचे वालों का कब्जा है. जिससे कि आये दिन जाम लग जाता है. लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस बाबत उपजिलाधिकारी ने कहा कि बहुत जल्द ही सामस्या का समाधान होगा. बांसडीह  अतिक्रमण मुक्त होगा. ज्ञापन देने वालो में रंजन तिवारी, रणजीत सिंह, रमेश सिंह, राजेश सिंह, विजय गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, पुष्कर गुप्ता, जय प्रकाश सिंह, गणेश प्रसाद, अमित कुमार गुप्ता आदि रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE