मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

कोटेदार संघ ने किया राशन वितरण का कमीशन बढ़ाने की मांग
बांसडीह, बलिया. कोटेदार संघ बांसडीह के सदस्यों ने शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पत्रक उपजिलाधिकारी बांसडीह राजेश गुप्ता को देकर कोटेदारों का कमीशन बढ़ाने की मांग किया. कोटेदारों ने उपजिलाधिकारी को बताया की अन्य प्रदेशों की तुलना में उप्र में कोटेदारों का कमीशन काफी कम हैं. उप्र में मात्र नब्बे रूपया प्रति कुंतल कमीशन मिलता है. जबकि अन्य प्रदेशों में तीन सौ रूपया से अधिक कमीशन मिलता हैं.

हम कोटेदारों को इस कमीशन में ही गोदाम भाड़ा, मजदूरों को मजदूरी, मोबाइल, इंटरनेट का खर्च वहन करना पड़ता हैं.सभी खर्च के बाद कोटेदार को अपने परिवार के लिए काफी कम बचता हैं. कोटेदारों को ऐसी दशा में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया हैं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की प्रस्तुति में भी वर्ष 2018 में उप्र में कमीशन बढ़ाने की सिफारिश की गई हैं. उन्होंने अन्य प्रदेशों की तुलना में कमीशन बढ़ाने की मांग किया. इस मौके पर आंन्नद सिंह, शिवजी पाठक, बृजभान पाण्डेय, सुशील सिंह, अखिलेश सिंह, शिवनाथ सिंह , दिनेश मिश्रा, उदयभान पांडे, महेश ठाकुर, पीके गुप्ता आदि थे.
रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’