


रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के सराय भारती गांव स्थित माँ बन सप्ती कुटी पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने गरीब-असहाय परिवार की एक कन्या की शादी धूमधाम से वैदिक मंत्रों के बीच कराया. सरायभारती के क्षेत्र पंचायत सदस्य रामअवध यादव ने अपने गांव की गरीब परिवार कन्हैया गोंड की पुत्री सरिता की शादी फेफना के एकवारी निवासी पारस गोड़ के पुत्र वकील कुमार गोंड से कराकर समाजसेवा की अनुपम मिशाल पेश किया. रामअवध यादव ने कहा की हमारा प्रयास रहेगा हर वर्ष एक दो गरीब परिवार की कन्याओं का हाथ पीला कराया जाय. इस पुनीत कार्य में क्षेत्र की जनता के सहयोग का भी आभार जताया. इस कार्य को हर कोई प्रसंसा करता नजर आया. इस नेक कार्य में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, नुरुल बशर अंसारी, गणेश यादव, अरविद यादव, विवेकानंद, सतीश यादव, राधेश्याम यादव, रमाकांत सिंह, रामसिंगार यादव, हरिशंकर यादव, लक्ष्मण प्रसाद, डा. पीएन यादव आदि प्रभुख लोगो ने नव विवाहिता दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया.
