संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के सदस्यों ने किया दिया धरना, सौंपा पत्रक
बलिया. जिलाधिकारी कार्यालय पर संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के सदस्यों ने सोमवार को दिन में 12 बजे से पुरानी पेंशन बहाली, संविदा कर्मियों को नियमित करने आदि की माँगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद डीएम के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
आपको बताते चले कि संयुक्त संघर्ष संचालन समिति जो कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों का संयुक्त गठन है. संठगन के सदस्यों ने डीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.
धरना सभा को सम्बोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करते हुए संविदा आउटसोर्सिंग कर्मियों को नियमित करें. जब तक नियमित नहीं होते उन्हें न्यूनतम 18000 रूपए मानदेय प्रतिमाह दिया जाय.
आंगनबाड़ी कर्मचारीसंघ अध्यक्ष श्वेता मिश्रा ने कहा कि यदि हमारी माँग नहीं मानी जाती तो हम प्रदेश स्तरीय आन्दोलन को मजबूर होंगे. घरना सभा को वाईडी मिश्रा, अनिल सिंह, जनार्दन यादव, रेनू शर्मा, विनोद कुमार सिंह, आशुतोष राय,रंजना पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता अजय कुमार यादव व संचालन राजेश रावत ने किया.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/