बैरिया (बलिया)। लालगंज बहुआरा बजरंग आश्रम में क्षेत्र के लोगों की एक आवश्यक बैठक हुई. बैठक में लोगों ने 22 साल पहले बनी सड़क के जर्जर होने पर विचार किया. बैठक के बाद सभी ने SDM बैरिया दुष्यंत कुमार के यहां एक लिखित मांग पत्र प्रस्तुत किया.
जानकारी के मुताबिक लालगंज मुख्य सड़क से होते हुए यह मार्ग हिरदेपुर से बीएसटी बंधा से मिलता है. उस रास्ते से सैकड़ों लोगों का आना जाना एवं स्कूली बच्चों की गाड़ियां जाती रहती है. जर्जर होने से यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
लोगों ने बताया कि इस विषय पर राजनीतिक और प्रशासनिक लोगों का कोई ध्यान नहीं है. बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि जब तक यह सड़क नहीं बनेगी तब तक गांधीवादी तरीके से इसकी लड़ाई लड़ेंगे. बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र नाथ सिंह अध्यापक ने किया. इस मौके पर शोभित सिंह राकेश. अमित, गिरधारी तिवारी, सुमित तिवारी, शंकर सिंह, राहुल सिंह, रूद्र श्री राम सिंह, पूर्व सैनिक दुर्ग विजय सिंह झूलन और इलाके के अनेक लोग उपस्थित थे. बैठक का संचालन संदीप यादव ने किया.