भाजपा किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्यों की बैठक

बलिया. भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्यों की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय पर हुई.

बैठक के मुख्य अतिथि गोरक्षप्रान्त किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी ने पं. दिनदयाल उपाध्याय व डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया. बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज सौभाग्य का विषय है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी इस प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इनके नेतृत्व में  उत्तर प्रदेश विकास के नित्य नये आयाम गढ़ रहा है. प्रदेश सपा बसपा व कांग्रेस की सरकारों के कारण जंगल राज, गुण्डा राज तथा विपन्नता से जूझ रहा था. उत्तर प्रदेश आज सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है. वर्ल्ड बैंक की इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग, बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश ने लम्बी छलांग लगायी है, और 12 वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.  वैश्विक आपदा कोरोना की चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में योगी सरकार ने जिस प्रकार से आत्म निर्भर भारत अभियान को गति दिया जिसमें वोकल फार लोकल को प्रथमिकता देते हुए नई उंचाई पर ले गये. जिससे जिले की जनता के लिये सेवा, सुरक्षा, समृद्धि, ले विकास की योजनाओं को जमीन पर उतारा जा सका. जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा सम्पूर्ण समाज करते हुए धन्यवाद व आभार व्यक्त रहा है.

अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण व प्रदेश का ढांचागत विकास, विशेष रूप से सडक एक्सप्रेस-वे निर्माण कोविड-19 प्रबंध, हर घरा नल जल, उर्जा के क्षेत्र में सरप्लस पावर वाला स्टेट शिक्षा सुधार, कौशल विकास एवं प्रवासी मजदूर, रोजगार सृजन प्रदेश की तस्वीर को बदल रहे हैं. विशेष रूप से दूसरी लहर के दौरान संगठन व सरकार ने सेवा के नये कीर्तिमान स्थापित किये. इसके साथ पंचायत चुनाव, शिक्षा एवं रोजगार, कृषि क्षेत्र में विकास भ्रष्टाचार पर लगाम, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अपराधियों एवं माफियाओं पर अंकुश धर्मान्त्रण के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ धर्म परिवर्तन विधेयक आया जिसमें 10 वर्ष की कठोर सजा के प्रवधान से लगाम लगा.

पिछले करीब डेढ़- दो वर्षों में पूरा विश्व कोविड महामारी से पिडित है. जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस सकट की घड़ी में प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी एवं मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में लोक जीवन को बचाने का न केवल प्रयास हुआ अपितु विपदा में सेवा कार्यों की नयी मिसाल प्रस्तुत किया. महामारी के बावजूद विकास के पहिये को रूकने नहीं दिया. ढांचागत विकास की दिशा में हम सभी ने सकारात्मक गति बनाये रखा है.

इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साकेत सिंह, सचिदानंद सिंह,संतोष पाण्डेय, जय लाल मौर्य, हरिओम सिंह, अभिजीत तिवारी, अजय सिंह, अनुपम तिवारी,
तेजनारायण मिश्र ,दिलीप सिंह, रंजय सिंह, भोला ओझा,भुवाल सिंह, मंगल सिंह सेंगर,अरविंद राय,जय बहादुर मौर्य, चन्द्र मणि राय,अनिल पाण्डेय, शैलेंद्र तिवारी अरुण वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष पाण्डेय व संचालन महामंत्री अभिजीत तिवारी ने किया. इस मौके पर आए सभी पदाधिकारीयो का जिलाध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.

(बलिया से पंकज कुमार की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’