रमजान पर्व के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न

सिकंदरपुर(बलिया)। स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर विजय प्रताप यादव, एसएचओ सिकंदरपुर अनिल चंद्र तिवारी, व चौकी प्रभारी सिकंदरपुर देवेंद्र नाथ दुबे मौजूद रहे. उपजिलाधिकारी ने बताया कि रमजान माह को लेकर क्षेत्र में 144 धारा लागू कर दी गई है. इस दौरान प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई समुचित रखने का निर्देश उन्होंने चेयरमैन डॉक्टर रविंद्र वर्मा को दिया एवं पानी की उचित व्यवस्था तथा लाइट आदि की व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध वसूली पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यदि अवैध वसूली में कोई लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. चेयरमैन डॉ रविंदर वर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल, प्रयाग चौहान, जावेद अंसारी, मनोज मोदनवाल, कमलेश सोनी, रविंद्र प्रसाद, लाल बच्चन प्रजापति, मुमताज, बबलू भाई, घनश्याम आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’