बलिया। हिन्दू जागरण मंच बलिया का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात किया, जिसमें प्रमुख विषय शीशमहल जीप स्टैण्ड को शहर से दूर ले जाने के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानी से किस प्रकार निजात पाया जाय रहा.
पूर्व विभागाध्यक्ष संयोग प्रताप सिंह ने कहा कि जिले के सबसे व्यस्तम मार्ग बलिया-बैरिया में स्टैण्ड को शहर से दूर क्यों किया गया यह सोचनीय बिंदु है. विभागाध्यक्ष शिवा जी पाठक ने कहा कि शीशमहल स्टैण्ड को पुनः उसके स्थान पर लाया जाय. संगठन इसकी मांग करता है. मंच के जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे ने कहा कि शहर के बैरिया-बलिया मार्ग, बांसडीह मार्ग व बलिया-बक्सर मार्ग पर अक्सर यात्री बाजार से सामान लेकर जाते है, किंतु स्टैण्डों के बाहर दूर होने के कारण आम जनमानस को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन को आवश्यक पहल करना होगा. प्रतिनिधि मंडल में संयोग प्रताप सिंह, डा. शिवाजी पाठक, मंगलदेव चैबे, सौमित्र पाण्डेय, लक्की सिंह, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, आदर्श सिंह, संजय मिश्रा, नवीन दुबे, भानु प्रताप सिंह, राजन कुमार, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे.