नशा उन्मूलन एंव अवैध शराब बन्दी हेतु हुई बैठक

बलिया। जन जागरण समिति, बसंतपुर, द्वारा गाँव के गाँधी चबूतरा पर ग्राम में नशा उन्मूलन एंव अवैध कच्ची शराब बन्दी हेतु बैठक करके जन जागरूकता अभियान चलाया गया. मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक सदर बलिया अवधेश प्रसाद चैधरी ने कहा कि बसंतपुर ग्राम के प्राचीन ऐतिहासिक गौरव के अनुसार ग्रामीणों ने जागरूक होकर एकता के दम पर अवैध कच्ची शराब के धन्धे को पूर्णतया बन्द कराकर एक मिसाल कायम किया है. पुलिस प्रशासन नशा उन्मूलन में ग्रामसभा के ग्रामीणों का हर संभव मदद करेगा.

अध्यक्षता करते हुए ई. जनार्दन सिंह ने कहा कि समाज की इकाई परिवार है और परिवार के अभिभावकगण अपने अपने घरों के बच्चों को अनुशासन व शिक्षा का पाठ दें जिससे अच्छा समाज बन सके. उपस्थित ग्रामीणजनों ने यह संकल्प लिया कि गांव में किसी प्रकार के नशे के कारोबार को किसी हालत में फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा. तय किया गया कि जनजागरण समिति लगातार बैठकें और जनसम्पर्क का कार्यक्रम लगातार करती रहेगी.
बैठक में डाँ गजेन्द्र पाल सिंह, वासुदेव सिंह, रणजीत सिंह, डाँ विजया नन्द पाण्डेय, पृथ्वी नारायण सिंह, काशीनाथ सिंह, महंथनित्या नन्द मिश्रा, विश्राम विन्द, वरमेश्वर सिंह, प्रेम सिंह, अशोक पाण्डेय, सुरेश सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, श्रीभगवान सिंह, प्रदीप सिंह, चन्दन सिंह, शिवजी सिंह, अंजनी सिंह, दीपक सिंह, मोहन धुसिया, संतोष ठाकुर, बलिराम पटेल, सुदर्शन सिंह, विनायक शरण सिंह, दीनानाथ पाण्डेय, आदि लोग प्रमुख रूप में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. सभी आगंतुकों का आभार और स्वागत इन्द्रजीत सिंह तथा संचालन अंजनी कुमार सिंह ने किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’