बिना लाइसेंस के गुमटी में चला रहा था दवा की दुकान, दवाएं जब्त

नगरा,बलिया.नगरा थाना क्षेत्र के गोठाईं चट्टी पर एक गुमटी छापा मार कर औषधि विभाग ने 72 हजार रुपए मूल्य की दवाएं जब्त कीं. औषधि निरीक्षक डा. मोहित कुमार दीप के नेतृत्व में औषधि विभाग की टीम ने गोठाई चट्टी पर 3 साल से बिना लाइसेंस के एक गुमटी में संचालित दवा की दुकान पर औचक छापेमारी की.

औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने बताया कि खैरा निस्फी निवासी युवक ब्रजेश कुमार के पास दवा की दुकान का लाइसेंस नहीं था. उसकी दुकान से 72 हजार रुपए की दवाएं जब्त की गईं तथा 4 दवाओं की सैंपलिंग की गई. इन दवाओं को राजकीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेंजा जाएगा. दुकान का संचालन करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

औषधि विभाग की छापेमारी की सूचना मिलते ही गोंठाईं, नगरा बाजार सहित अन्य बाजारों के दवा विक्रेताओं में अफरा तफरी मच गई.

 

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’