माउंट आबू से संजय कुमार सिंह
माउंट आबू : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ,माउंट आबू में तीन दिवसीय मीडिया कॉन्फेंस शुरू हुआ. आध्यामिकता के द्वारा शांति और सद्भावना में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित इस सेमिनार में भाग लेने भारत और नेपाल से 1600 मीडियाकर्मी यहां शांति वन में आए हुए हैं.
मीडिया यदि आध्यामिकता के मनन, चिन्तन, दर्शन और धारणा के संदेशों को समाज तक पहुंचाए तो मानव समाज को निश्चित तौर पर एक सकारात्मक सोच मिल सकती है.ब्रह्मकुमारी दीदी शशी ने पत्रकारों के स्वागत में कहा कि तमाम चुनौतियों के बीच कार्य करने वाले ये लोग सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में से कुछ समय निकालकर खुद में आध्यामिकता और परमात्मा की शक्ति का अनुभव कर अपने विचार समाज को देना चाहिए. ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की प्रोग्राम डायरेक्टर दीदी मुन्नी ने कहा कि सबको सम्मान और स्वमान संस्था मुख्य धारणाओं में एक है.
दीदी मुन्नी ने कहा कि अगर भगवान की सत्य बातों को साकार करना है तो यह मीडियाकर्मी ही कर सकते हैं. बीके सुशांत ने कहा कि सेवाभाव के द्वारा भी व्यवहार में सिद्धि रखी जा सकती है. लखनऊ से आए ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोशिएशन के अध्यक्ष एसएस त्रिपाठी के मुताबिक मीडियाकर्मियों को राजयोग के महत्व को समझना और अपने कार्यक्षेत्र में इस्तेमाल करना चाहिए.
मधुरवाणी ग्रुप ने मधुर गीत से सबका मन मोह लिया जिसके बोल था ‘हे युग संजय आइए ,यहां के दृश्य दिखाइए. बेंगलुरु से आए नटराज नृत्य संस्थान के कलाकारों ने अपने नृत्य से स्वागत किया. सेमिनार में बलिया के बैरिया सेवाकेंद्र से बीके कविता दीदी, वरिष्ठ मीडियाकर्मी मोहन सिंह, बबलू भाई शिरकत करने आए हैं.