दर्जनभर मड़हे जल कर राख, छह माह के मासूम ने झुलस कर दम तोड़ा

बैरिया (बलिया)। बैरिया थानांतर्गत श्रीनगर दलित बस्ती में बुधवार को 11:00 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग आधा दर्जन परिवारों की लगभग एक दर्जन झोपड़ियां जल कर खाक हो गई है.

इस घटना में लल्लन राम के एक छह माह के बच्चे की आग में झुलसने से मौत हो गई है. वही अशोक राम और रामाशीष गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा है. इस घटना में लल्लन राम, अशोक राम, रामअशीष, ऋषि मुनि, टीपू राम की रिहाइशी झोपड़ियां जली हैं. पीड़ित परिवारों के घरों में रखा सारा सामान कपड़ा, लत्ता, आभूषण, नगदी, खटिया, बिछौना आदि सब कुछ जल कर राख हो गया है.

लगभग की 11:00 बजे से शुरू आग हवा के झोंकों की सहयोग से लपकती हुई सभी झोपड़ियों को अपने आगोश में ले ली. सूचना के बावजूद भी शासन-प्रशासन स्तर व फायर ब्रिगेड दस्ता वहां बहुत देर बाद पहुंचा. तब तक आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर आकार एनएच को जाम कर दिये. लगभग डेढ़ घंटे तक एनएच जाम रहा.

उसी दौरान जनसंपर्क में निकाली धनबाद की पूर्व मेयर इंदू सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गई. खुले आसमान के नीचे आए अग्नि पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अपने साथ के लोगों से कहीं. उधर चक्काजाम वाले स्थल पर उप जिलाधिकारी बैरिया  ने सरकारी राहत सामग्री और अनुदान दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’