काजीपुर में दो भाइयों में जमकर चले लाठी-डंडे

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में दो भाइयों के आपसी विवाद में जमकर चले लाठी डंडों में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे सिकंदरपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने दोनों को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दिया है.

मन्नू पासी (50 ) एवं विनोद पासी (35 ) पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका पासी सगे भाई हैं, जो एक ही घर में अलग-अलग रहते हैं. दोनों के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर के खुन्नस थी. बुधवार की दोपहर जब मन्नू पासी अपने घर में खाना खा रहा था तो विनोद पासी किसी बात को लेकर उससे उलझ गया, जिससे दोनों के परिवार वाले भी शामिल हो गए.

देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. गुस्से में मन्नू पासी ने घर में रखी लाठी निकाल विनोद के सर पर दे मारा, जिससे उसका सर फट गया. शोरगुल सुनकर अगल-बगल के लोगों ने तत्काल सिकंदरपुर थाने पर फोन कर दिया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने दोनों को हिरासत में ले लिया एवं थाने पर लाकर मेडिकल करवाकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’