बांसडीहरोड (बलिया)। क्षेत्र के शेरे हिन्द स्पोर्टिंग क्लब शेर द्वारा स्व. ठाकुर जगन्नाथ सिंह प्राइज मनी फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को एमएस अदरी मऊ और स्टार स्पोर्ट्स बलिया के बीच खेला गया. जिसमें एमएस अदरी मऊ की टीम टॉस जीत कर निर्धारित समय में 5-0 से ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया. जबकि स्टार स्पोर्ट्स क्लब बलिया की टीम एक भी प्वाइन्ट हासिल न कर सकी. फुलबल मैच के मैन ऑफ द मैच फरहान रहे, जिन्होंने 3 गोल मारा. मैच ख़त्म होने के बाद विजेता टीम के कप्तान असलम व उपविजेता टीम के कप्तान को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया. मैच के रेफरी वीरेन्द्र सिंह अकेला, लाइन मैन व बब्बन यादव रहे. इस मौके पर आयोजनकर्ता अनिल मास्टर, रवीन्द्र यादव सुनील कुमार आदि मौजूद रहे.