रसड़ा ( बलिया) | मथुरा महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव बुधवार को काफी गहमा गहमी के बीच चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ. जिसमे अध्यक्ष पद पर प्रकाश ने रितेश यादव को 28 मतों से वही महामंत्री पद पर मनभरन यादव ने रोहित कुमार वर्मा 129 मतों से पराजित किया.
इस दौरान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी श्रीराम, कोतवाल पीके मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहे. इस चुनाव में कुल 1066 छात्रों में 724 छात्र छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद पर प्रकाश 335, रितेश यादव 307, राजवीर सिंह 72 मत प्राप्त किए, वहीं 10 मत अवैध रहे. महामंत्री पद पर मानभरन यादव 332 , रोहित कुमार वर्मा 204, अमरेन्द्र कुमार सिंह 114, सूरज कुमार खरवार 66 मत प्राप्त किए. वहीं अवैध 8 मत रहे. उपाध्यक्ष पद के लिए लवकुश गुप्ता 327, मन्नू प्रसाद 220, रविशंकर प्रसाद 166 मत प्राप्त किए. वहीं अवैध 11 मत रहे. पुस्तकालय मंत्री सोनू कुमार 310, बृजेश कुमार वर्मा 286, राहुल यादव 116 मत प्राप्त किए. वहीं अवैध मत 8 रहे.
प्राचार्य डॉ. दशरथ सिंह ने विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण इस बार चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक का टेम्पो हाई का नारा विद्यालय परिसर के सामने देखने को नहीं मिला. चुनाव सम्पन्न कराने में चुनाव अधिकारी डॉ. बब्बन राम, डॉ. उर्मिला सिंह,धर्मात्मानन्द सिंह, संजय सिंह, अनिल कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय रहा.
Read These:
दादर में नितेश सिंह उर्फ विक्की सिंह अध्यक्ष चुने गए
टीडी कॉलेज में सौरभ अध्यक्ष, अभिषेक महामंत्री