मठिया मौजा के ग्रामीणों को मिले मूलभूत सहूलियतें

रसड़ा (बलिया)| विकास खण्ड चिलकहर के नफरेपुर ग्राम पंचायत मठिया मौजा के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश राम ने  जिलाधिकारी से मिलकर सोमवार को एक मांग पत्र सौंपा. जिलाधिकारी ने भी आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

सुरेश राम ने मांग पत्र में मांग किया की नफरेपुर गांव के मौजा मठिया की आबादी लगभग 1500 है, जिसमे ज्यादातर अति पिछड़ा जाति के लोग रहते हैं. आजादी के बाद से ही यह मौजा विकास से अछूता है. जिससे यहाँ की जनता सड़क, हैण्डपम्प, आवास, शौचालय तथा शिक्षा आदि तमाम मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यहाँ के लोग भीषण गर्मी में बगल के गांव कझारी स्थित एक नलकूप पर लाइन लगाकर पानी लेते हैं. मठिया मौजा को विशेष योजना के अन्तर्गत विकास कार्य कराये जाने की मांग की. इसके पूर्व भी सुरेश राम ने 18 अप्रैल को जिलाधिकारी के यहा शिकायती पत्र सौंपा था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’