3 अक्टूबर तक लॉक कर दें मास्टर डाटा

बलिया: दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत डिग्री कालेज, पॉलिटेक्निक व आईटीआई कालेज, जिन्होंने अपना मास्टर डाटा लॉक नहीं किया है उनको 3 अक्टूबर से पहले जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए संस्था द्वारा लॉक करना है.
पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केके राय ने बताया कि लॉगइन करने के बाद’एड कोर्स’ ऑप्शन में जाकर संबंधित संस्था के कोर्स को चयन कर फीस आदि विवरण भरकर लॉक कर दें. कुल मिलाकर समस्त छात्र-छात्राएं हरहाल में 10 अक्टूबर तक अपना ऑनलाइन आवेदन फाइनल रूप से सबमिट कर दें. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करना संभव नहीं होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’