रसड़ा(बलिया)। कोतवाली अन्तर्गत रोहना गांव में बुधवार की आधी रात के लगभग अपने ट्यूबवेल पर सोए दीनानाथ सिंह (70) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली दीनानाथ सिंह के सीने व पीठ पर लगी है. घटना के बाद घायल दीनानाथ सिंह ने जैसे तैसे अपने मोबाइल से अपने घर वालों को जानकारी दी.परिजनों संग गांव के लोग ट्यूबवेल पर पहुंच कर पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल दीनानाथ को सीएचसी रसड़ा ले गए. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में भी उनकी गम्भीरावस्था को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. समाचार भेजे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. परिजन इलाज के लिए भागा दौड़ी कर रहे हैं.