


बैरिया एसएचओ ने शहीद स्मारक पर परम्परागत शहीद पूजन व हवन कर किया आज की शुरुआत
स्कूली बच्चों नें पहुंच कर किया शहीदों को नमन, गाया देशभक्ति गीत
समय से पहुंचा बलिया से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों को लेकर बलिया से चला बस, राधिका मिश्र के नेतृत्व में सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
स्मारक पर पहुंच अमर शहीद कौशल कुमार सिंह के वंशजों ने किया नमन

फिर शुरू हुआ लोगों का आना
सर्वदलीय मंच पर पहुंचे शिक्षक, छात्र, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि