शहादत दिवस पर अमर शहीदों को किए नमन, ली प्रेरणा

रसड़ा (बलिया)। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की 87वीं शहादत दिवस पर विभिन्न संगठनों ने इनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. क्रांतिकारी स्मारक समिति के तत्वधान में सदस्यों ने भगत सिंह चौराहा स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. संस्था के अध्यक्ष अंजनी कुमार पाण्डेय, सियाराम यादव, सुरेश राम, पुरुषोत्तम यादव, वीर बहादुर यादव, बालचंद राम, राजेश राजभर, आदि लोग शामिल है.

भारत नौजवान क्रांति कारी समिति के सदस्यों ने प्रवीण सिंह एवं जावेद अंसारी के नेतृत्व में गांधी पार्क से जुलूस निकालकर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसमें हिमांशु सिंह, शिव शंकर बिहारी, विनीत तिवारी आदि लोग शामिल रहे. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भी भगत सिंह तिराहे पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह उज्जैन, सत्या सिंह, राजीव गुप्ता, रोहित सिंह सेंगर, सनत त्रिपाठी, अविनाश सोनी, दीपू बजरंगी आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’