बलिया के शहीद विजेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस पदक दिया गया

बांसडीह. विद्याभवन नारायणपुर निवासी सीमा सुरक्षा बल के शहीद विजेंदर बहादुर सिंह को भारत सरकार ने मरणोपरांत पुलिस पदक से गौरवान्वित किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 17जुलाई को विज्ञान भवन, दिल्ली में शहीद की पत्नी सुष्मिता सिंह को पुलिस पदक प्रदान किया। इस अवसर पर शहीद के पिता अशोक सिंह भी उपस्थित रहे।


192वीं बटालियन के मुख्य आरक्षक विजेंद्र बहादुर सिह जम्मू के अरनिया सेक्टर में बीओपी नाका ड्यूटी मे तैनात थे। 13सितंबर 2017 की रात पाकिस्तानी रेंजरो की तरफ से खन्नूर सेक्टर में की गई गोली बारी में सीमा सुरक्षा सुरक्षा बल के यह जांबाज अपने देश की सीमा की सुरक्षा करते वीरगति को प्राप्त हो गये थे।

शहीद की याद मे विद्याभवन नारायणपुर गांव मे शहीद स्मारक, स्कूल और खेल का मैदान भी है। उतर प्रदेश सरकार ने शहीद की पत्नी को कृषि विभाग बलिया मे नौकरी भी दी है। शहीद को भारत सरकार की ओर से पुलिस पदक मिलने पर गांव मे खुशी है।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE