बैरिया, बलिया. भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा है कि जनपद के सभी शहीद स्मारकों का विस्तार कर उनका सुंदरीकरण किया जाएगा. इसके लिए मैंने संसद के वर्तमान सत्र में प्रस्ताव रखा था जिस पर केंद्र सरकार ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. इसके लिए धन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी केंद्र सरकार ने दिया है.
सांसद रविवार को सोनबरसा स्थित अपने संसदीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया की प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्राकृतिक खेती केंद्र की इकाई गठित की जाएगी,जो प्राकृतिक खेती के लिए किसानों का सहयोग करेगा. सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया की प्राकृतिक खेती के संदर्भ में सैकड़ों वर्ष पूर्व पराशर मुनि द्वारा प्राकृतिक खेती संहिता की रचना की गई थी, उनके जन्म स्थली परासिया में अपने निधि से विशाल प्राकृतिक खेती का केंद्र का निर्माण कराऊंगा. मेरी योजना है कि इसके लिए आचार संहिता खत्म होने के बाद भूमि पूजन का कार्यक्रम तय किया जाएगा. सांसद ने स्पष्ट किया है आरा को बलिया से नई रेल लाइन से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. दो संभावित रूटों का सर्वे हो चुका है,तीसरा हो रहा है. सर्वे का कार्य पूरा होने पर इस संदर्भ में रेल मंत्री द्वारा घोषणा किया जाएगा कि किस तरफ से आरा से बलिया को रेल लाइन से जोड़ा जाएगा. उन्होंने जनपद के सर्वांगीण विकास के संकल्प को दोहराते हुए कहा की कोरोना के चलते दो वर्ष बर्बाद हो गए हैं. केंद्र व प्रदेश के सरकार बलिया के विकास के प्रति गंभीर हैं जल्द ही धरातल पर विकास दिखेगा.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)