करकट गिरने से विवाहिता गंभीर रूप से घायल
सिकंदरपुर, बलिया. क्षेत्र के चंदायर गांव में छत के ऊपर लगे करकट पर गिरने से एक 35 वर्षीय विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. थाना क्षेत्र के कुरेजी निवासी उर्मिला (35 वर्ष) पत्नी गुड्डू अपने मायके चंदायर गांव में आई हुई थी.
सोमवार को वह छत के ऊपर कपड़ा फैला रही थी कि अचानक करकट उसके ऊपर गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट