


मनियर,बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव में शनिवार को एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर मायके वालों की तहरीर के इंतजार में है.
जानकारी के अनुसार बहदुरा निवासी शशिकांत गोंड की पत्नी मनीषा 28 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में दिन में करीब 3 बजे मौत हो गई. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. परिजनों की मानें तो मनीषा की तबीयत कुछ महीने से खराब चल रही थी, जिसका इलाज गोरखपुर से चल रहा था लेकिन आज अचानक मौत हो गई.
हालांकि दबी जुबान से गांव के लोग इस घटना पर तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं. महिला के दो छोटे बच्चे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि नवविवाहिता की मौत की सूचना मिली है, इस बारे में मायके वालों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)