पारिवारिक विवाद में विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ghazipur jail inmate suicide

बलिया। शहर कोतवाली के गुदरी बाजार में पारिवारिक विवाद में विवाहिता संगीता गुप्ता (30) पत्नी वीरेंद्र गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर सीओ सीटी अरुण सिंह व कोतवाल विपीन सिंह ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया, और ससुराल पक्ष के एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.

मृतका के चाचा अनिल गुप्ता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति, श्वसुर, सास, जेठ व जेठानी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. जिसके अनुसार दोकटी निवासी विनोद गुप्ता की पुत्री संगीता का विवाह मई 2016 में गुदरी बाजार निवासी वीरेंद्र गुप्ता से हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में आए दिन विवाद होने लगा. पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने बच्चे के साथ ज्यादातर मायका में अपने पिता के साथ शहडोल में रहने लगी. कुछ दिन पहले अपने पुत्र को मायका में ही छोड़कर ससुराल आई हुई थी. रक्षा बंधन के दिन किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच फिर विवाद हुआ. आरोप है कि इसमें वीरेंद्र ने पत्नी संगीता की पिटाई भी कर दी थी. इसको लेकर परिवार व पति-पत्नी में तनाव चल रहा था. रात को परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए. वीरेंद्र भी अपने कमरे में सो गया. सुबह पति कमरे में पत्नी को न पाकर उसकी तलाश करने लगा. कमरे से बाहर निकलने पर देखा कि वह फंदे से लटकी हुई है. इस पर वह शोर मचाने लगा. पुलिस मौके का मुआयना करने के बाद छानबीन में जुट गई है. मायके वालों को जानकारी होने पर मृतका के चाचा अनिल गुप्ता पहुंचे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE