
चंगुल से किसी तरह छूटी महिला ने पुलिस अधीक्षक को सुनाई आपबीती
पांच लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों के तलाश में
बांसडीह(बलिया)। एक शादीशुदा महिला को अगवा कर 14 दिनों तक गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शादीशुदा महिला को 5 लोगों ने अगवा कर पहले एक सुनसान जगह पर ले गए. फिर चाकू की नोक पर महिला को शराब पिलाया और बारी-बारी से लगातार 14 दिनों तक उसके साथ दुराचार किए. किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर भागने में सफल हुई महिला ने अपनी आपबीती बलिया के पुलिस कप्तान को सुनाई.
बासडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाली एक शादीशुदा महिला पति से नाराज होकर अपने मायके जा रही थी. रास्ते में ही पांच अभियुक्त अजीत राम पुत्र विजय राम निवासी केवरा, विक्की पुत्र रमाकांत राम, पप्पू पुत्र रमाकांत राम, कुबेर और प्रिंस पुत्र बुला सिंह निवासी हालपुर ने महिला को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और उसकी आंख पर पट्टी बांधकर किसी सुनसान जगह पर ले गए. फिर एक कमरे में बंद करके चाकू की नोक पर महिला महिला को शराब पिलाया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
सभी अभियुक्त ने महिला को शराब पिलाने के बाद उसके साथ 14 दिनों तक बारी-बारी से दुराचार किया. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर भागने में सफल हुई महिला ने अपनी आपबीती बलिया के पुलिस कप्तान को सुनाई. पुलिस कप्तान के निर्देश पर पांचों अभियुक्तों के खिलाफ बांसडीह कोतवाली में धारा 365, 498, 376डी,323, 506 के अंतर्गत अपहरण और बलात्कार मुकदमा संख्या 92/18 दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है. खबर लिखे जाने तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.