फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, हत्या का आरोप

गाजीपुर। विवाहिता फांसी के फंदे से लटकी मिली. आनन फानन में पति ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने उसे फांसी पर लटकाकर मार डाला. घटना की सूचना मायके वालों को मिलने पर कोहराम मच गया.

घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला मियांपुरा सुभाषनगर की है. बताया जाता है कि कन्हैया प्रसाद के पुत्र चंदन की शादी नवाबगंज जमलापुर के श्यामसुंदर की पुत्री सीमा गुप्ता से 10 दिसंबर 2011 को हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले सीमा से सोने की सिकड़ी व रुपये की मांग करने लगे. सीमा के भाई मोनू गुप्ता ने आरोप लगाया कि उसकी बहन के ज्येष्ठ अनिल गुप्ता, जेठानी व ननद मिलकर उसकी बहन को मारपीट कर फांसी के फंदे पर झूला दी हैं. सीमा के पति चंदन गुप्ता फांसी के फंदे से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चंदन वहीं उसका शव छोड़कर ससुराल वालों को सूचित कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’