
बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के ककरघटा निवासी शांति देवी (30) पत्नी राजकुमार सोमवार की देर रात अपने घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई.
इसे भी पढ़ें – फेफना में 12 करोड़ की लागत से बनेगा विशालकाय कोल्डस्टोरेज
झुलसने की वजह का खुलासा नहीं
परिजनों ने उसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया. इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई. मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. झुलसने के कारणों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – सब काम निबटा अनामिका फांसी पर लटक गई
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें