नम्बर प्लेट बदलकर बाइक बेचने वाले शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

एक-एक पैसा एकत्रित कर या फाइनेंस करवा कर लोग बाइक खरीदते हैं, ताकि कहीं आने-जाने में राहत मिल सके. लेकिन बाइक चोर कोई नहीं कोई तरकीब निकालकर कारनामा कर ही देते हैं. बांसडीह पुलिस का दावा है कि गुरुवार को ऐसे ही दो शातिर चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसआई अजय कुमार यादव, एसआई रवींद्रनाथ राय, हेड कांस्टेबल मुसाफिर राम, कांस्टेबल रवि यादव, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल दिनेश यादव एक साथ लामबंद होकर चल दिए. मैरीटार मझोस मोड़ के पास दो लोगों संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उनके कब्जे से दो अदद चोरी की मोटरसाइकिले, 2 अदद तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ है.

कोतवाल ने बताया कि उपरोक्त बरामद दोनों मोटरसाइकिल ग्राम गोडधप्पा और कस्बा बाँसडीह से चुराई गई थी. इस संबंध में कोतवाली बांसडीह में मुकदमा पंजीकृत था. इन शातिर चोरों द्वारा चुराई गईं गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर बेचा जाता था. क्षेत्र में अगर किसी प्रकार की चोरी होती है तो पुलिस की नजर हर तरफ बनी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

धनजी कश्यप पुत्र श्रीभगवान निवासी पर्वतपुर थाना बांसडीह, जनपद बलिया, मिथिलेश यादव पुत्र रामाशीष यादव निवासी पर्वतपुर, थाना बांसडीह को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जब ये मोटरसाइकिल चोरी करने जाते थे, तो असलहे के साथ निकलते थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE