रसड़ा(बलिया)। काेतवाली क्षेत्र के सरदासपुर गाँव में संदिग्ध परिस्थितियाें में गुरुवार की पूर्वान्ह एक विवाहिता की माैत हाे गई. उसे सीएचसी लाया गया. जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे मृत घाेषित कर दिये जाने के उपरान्त ससुराली जनाें पर मायका पक्ष के लाेग कार्यवाही के माँग काे लेकर शव काे ले जाने लगे. इस बीच पुलिस व मायका के महिलाआें के बीच शव काे लेने के लिए आपस में खींचा- तानी होने लगी. इस दृश्य काे देखने के लिए हास्पिटल से सड़क तक भारी संख्या में भीड़ जमा हाे गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरान्त पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाबत ससुराली जन साँप काटने के कारण माैत बता रहे थे, वहीं मायका के लाेग दहेज के लिए हत्या करने का आराेप लगा रहे थे.
बताया गया कि नीलम पासवान (22) पुत्री रामगहन निवासी बड़ेसर थाना जिला गाजीपुर के गनवा गाँव की शादी 2015 में रसड़ा थानाक्षेत्र के सरदासपुर गाँव निवासी विजय पासवान के साथ हुई थी. आराेप लगाया गया है कि ससुराल के लाेगाें द्वारा नीलम काे अमवाँ के सत्ती माई मन्दिर ले जाया गया. वहाँ से पुन: प्रात: दस बजे रसड़ा सीएचसी लाया गया. जहाँ डाॅक्टराें ने नीलम काे मृत घाेषित कर दिया गया. जानकारी हाेने पर पहुँचे मायका पक्ष के लाेगाें के द्वारा आनन – फानन में कार्यवाही के मांग काे लेकर शव काे पैदल ही ढ़ाेकर सड़क पर ले जाने लगे. तभी माैके की नजाकत काे भांप पुलिस शव काे पुन: अपने कब्जे में लेकर पैदल ही टांग कर सीएचसी रसड़ा ले गयी. कोतवाल ने बताया है कि पीएम रिपाेर्ट आने आैर तहरीर के सापेक्ष कार्यवाही की जायेगी.
–