रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानन्द के डेरा (खारीका) में मंगलवार की रात एक विवाहिता के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. विवाहिता के बहन द्वारा स्थानीय थाने में दहेज हत्या की तहरीर दी गई है. पुलिस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के पश्चात अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. मृतका के बहन ज्योति यादव द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मृतिका संध्या यादव 25 पुत्री रोहित यादव निवासी कुसौरा थाना बांसडीह रोड की शादी 2014 में परमानंद के डेरा (खरिका) थाना रेवती निवासी दिनेश यादव पुत्र राम निवास यादव के साथ हुई थी।शादी के तीन महीने बाद मेरी बहन के पति दिनेश उसके ससुर रामनिवास यादव तथा सास द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी. दहेज की मांग पूरी ना होने पर उक्त लोगों द्वारा मेरी बहन को प्रताड़ित किया जाता था. उक्त बातें मेरी बहन संध्या द्वारा हम लोगों से बार-बार बताया जाता था. 10 अक्टूबर की रात्रि में संध्या के ससुराल वालों ने दहेज के लिए संध्या को मार दिया. उधर मृतका के श्वसुर राम निवास यादव ने बताया कि मृतका संध्या गर्भवती थी तथा उसका इलाज चल रहा था. मंगलवार की रात्रि संध्या की तबियत अचानक बिगड़ गई तथा उसकी मृत्यु हो गई.एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक, सीओ बैरिया उमेश कुमार,थानाध्यक्ष दोकटी अशोक कुमार यादव मौके पर पहुंच घटना का स्थल का निरीक्षण किए.