

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के नेहता गांव में विवाहिता पूनम (22) की रहस्यमय हालात में मौत चर्चा का विषय बना हुआ है. पूनम की मां मीरा देवी ने अपनी पुत्री की जलाकर हत्या करने का ससुरालियों पर आरोप लगाया है. उधर, ससुराली फरार बताए जाते हैं.
सिकंदरपुर की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें

मनियर थाना क्षेत्र के बिजलीपुर गांव निवासी स्वर्गीय बीरबहादुर राम की पुत्री पूनम की शादी तीन वर्ष पूर्व नेहता के चंद्रदेव राम के पुत्र राजाराम के साथ हुई थी. पूनम का पति विदेश में कहीं नौकरी करता है. उसकी मां का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर पूनम का उत्पीड़न कर रहे थे. तीन दिन पूर्व ससुराल वालों ने पूनम को जलाकर मार डाला. साथ ही बिना मायके वालों को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.