जिला कारागार से आज निकलेगा जुलूस

बलिया। 19 अगस्त 1942 को ही स्वतंत्र होने का बलिया को गौरव प्राप्त है. 3 दिन आजाद रहने तथा चित्तू पांडेय की समानांतर सरकार चलने के बाद अंग्रेजों ने पुनः बलिया पर कब्ज़ा कर लिया था.

इसे भी पढ़ें – बलिया में बाढ़ : ‘मां’ ने छीनीं बहनों की खुशियां

उस दिन दिन की आजादी की याद में 19 अगस्त को जिला कारागार से जुलूस जोश खरोश के साथ विभिन्न संगठनों के बैनर पोस्टर तथा पुलिस बैंड के साथ क्रांति मैदान टाउन हॉल पहुंचेगा. इसकी तैयारी को लेकर प्रशासनिक बैठक जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस की अध्यक्षता में पहले ही हो चुकी है. बृहस्पतिवार को मंगल पांडेय विचार मंच सदस्यों ने बैठक कर जुलूस में शामिल होने की तैयारी की. इस दिन जनपद के समस्त सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थाएं तथा अन्य प्राइवेट संस्थाएं बन्द रहेंगी.

इसे भी पढ़ें – लाठियों संग हैरतअंगेज प्रदर्शन, योगी रहे मुख्य आकर्षण

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE