रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के सिसवार कला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत एक दर्जन महिलाओं को गैस एवं चूल्हा वितरित किया गया. गरीब महिलायें गैस एवं चूल्हा पाकर चहक उठीं. ग्राम प्रधान एकलाख अहमद ने सुनीता, मूगिया देवी, विद्या देवी, अनीता देवी, आशा देवी, संजू देवी, नजमा, फूलमती, देवली देवी आदि को देते हुए कहा कि निश्चय ही ये योजना जनकल्याणकारी है. इससे गरीब घरों की महिलाओं को धुएं से निजात मिलेगी. इस मौके पर डॉ. इंतसार अहमद, राजीव शुक्ला, शिव कुमार, रविन्द्र यादव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, सुखदेव, नन्द कुमार आदि उपस्थित रहे.
38 महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ