सिकन्दरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा
चुनाव में यूं तो हर सीट सरकार बनाने के लिहाज से सियासी दलों के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ सीटों पर राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की सियासी प्रतिष्ठा दांव पर है. सिकंदरपुर विधानसभा सीट इन्हीं में से एक है. इस सीट पर वर्तमान विधायक मु. रिजवी एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे है. बसपा ने युवा चेहरे पर विश्वास जताते हुए राजनारायण यादव को हाथी की सवारी सौंपी है.
रविवार बीजेपी ने संजय यादव को चुनाव मैदान में उतार दिया. भाजपा के कुछ दिग्गजों की रस्साकसी के बीच फंसी इस सीट से प्रत्याशी के आ जाने से राजनीतिक पार्टियों ने माथापच्ची शुरू कर दी है. वही सारे कयासों पर विराम लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सिकंदरपुर विधानसभा से संजय यादव को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है. संजय यादव सिकंदरपुर विधानसभा से ही 2007 में एक बार चुनाव लड़ चुके हैं.