बलिया के पुलिस कप्तान की बड़ी कार्रवाई, चार इंस्पेक्टरों समेत दो दर्जन इधर से उधर

बलिया। जिले के पुलिस कप्तान देवेंद्र नाथ ने शनिवार को अपने मातहतों के कार्यक्षेत्र में बड़े स्तर पर फेरबदल किया. उन्होंने चार निरीक्षकों समेत 24 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया है. एसपी ने रेवती थाने पर तैनात निरीक्षक शिवमिलन को भीमपुरा थाने पर भेजा है, वहीं भीमपुरा के राजकुमार सिंह को बांसडीहरोड थाना, चितबड़ागांव थाना प्रभारी रंजीत सिंह को दुबहड़ औऱ बांसडीह रोड शैलेश सिंह को रेवती थाने की कमान सौंपा है. दुबहड़ थाना एसएचओ समर बहादुर सिंह के निलंबन के बाद से रिक्त था.

इसके साथ बिचलाघाट चौकी से मुख्य आरक्षी शिवशंकर वर्मा को पकड़ी थाना, सिपाही दिनेश कुमार को भीमपुरा, विकल्प राय को पकड़ी, लैकेश पाठक को भीमपुरा, अनिल पाल पकड़ी, शत्रुध्न यादव गड़वार, राम प्रसाद गड़वार, शिवपुर दियर चौकी से मुख्य आरक्षी गोविद शरण मिश्र, राम चंद्र मौर्य भीमपुरा, नागेंद्र नाथ यादव शिवपुर दियर से सुखपुरा, मुख्य आरक्षी तुलसी प्रसाद चौधरी भीमपुरा से कोतवाली, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार सिंह भीमपुरा से कोतवाली, अरक्षी अरविद यादव भीमपुरा से कोतवाली, देवनाथ सिंह भीमुपरा से कोतवाली, मुख्य आरक्षी राजनाथ यादव पकड़ी से कोतवाली, आरक्षी बलराम सिंह यादव, संदीप गिरि पकड़ी से कोतवाली, सुखपुरा मुख्य आरक्षी राजेश कुमार राय व आरक्षी रमेश यादव कोतवाली, गड़वार से मुख्य आरक्षी सुशील कुमार सिंह, आरक्षी लाल बहादुर को कोतवाली, सिकंदरपुर से आरक्षी रवि चंद्र कोतवाली, आरक्षी प्रदीप कुमार बैरिया से पुलिस लाइन व नरेंद्र नारायण यादव शिवपुर दियर से सिकंदरपुर थाने भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’