ट्रक से भिड़ंत के बाद जीप में ही कई पिस गए, सात की ठौर मौत

फैजाबाद। जिले  के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसौदा में एक ट्रक ने एक सवारी जीप को टक्कर मार दी. जोरदार ट्क्कर से कुछ लोग दूर छिटक गए, जबकि जीप में कई लोग पिस गए. इस हादसे में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई.

हादसा मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे के आसपास हुआ. घायलों का इलाज चल रहा है. इस हादसे से चारो तरफ हाहाकार मच गया. किसी तरह पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से जीप में फंसे लोगों को निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया. घायलों में 8 लोगों की हालत चिंताजनक बनीं हुई है.

इसमें अंशिका पुत्री ज्वाला प्रसाद (6), मो. कलीम पुत्र मो. सलीम (25), नेतराम पुत्र हेमसिंह (21), सीनू पुत्र अमरनाथ (2), किरन पत्नी विजय (21),चेतन पंडित पुत्र लक्ष्मन (30), चित्रलेखा पत्नी सुभाष (21), विष्णु सिंह पुत्र श्रीकेश सिंह (12), शत्रुहन कुमार पुत्र घुरौलीराम (29) शामिल हैं. भट्ठा मजदूरों ने बताया कि उनका मालिक आ रहा है. जीप में करीब 22 लोग सवार थे. यह सभी बिहार के रहने वाले थे, जो ईंट भट्ठे पर फैजाबाद में मजदूरी करते हैं. भट्ठे पर से यह सभी लोग दर्शन करने आये थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’