APlease LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
के के पाठक, बलिया
बलिया. सभी कार्यालयों में समय से उपस्थिति व सही ढंग से कार्य सुनिश्चित कराने को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आजकल बलिया के सरकारी विभागों को दुरुस्त करने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन बलिया के लगभग हर विभाग में ही मनमानी चलती दिख रही है। गैरहाजिर रहने को कर्मचारियों ने जैसे आदत बना लिया है।
जिलाधिकारी ने शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय व कृषि भवन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनका स्पष्टीकरण लेने के साथ एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये. एक बार फिर चेतावनी दी कि समय से सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए सही ढंग से कार्य कराया जाए.
जिलाधिकारी ने डीपीओ कार्यालय में उपस्थिति पंजिका की जांच की तो प्रधान सहायक अर्चना राय, कनिष्ठ सहायकक सुमित सिंह व चालक रामाशंकर यादव अनुपस्थित मिले. जिलाधिकारी कृषि भवन पहुंचे तो वहां वरिष्ठ सहायक रीता देवी अनुपस्थित मिली जबकि कनिष्ठ सहायक शशिकांत चौहान व सुष्मिता सिंह तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामदुलारे हस्ताक्षर बनाकर गायब थे. हेल्पडेस्क पर काम कर रहे अनिल प्रजापति का नाम उपस्थिति पंजिका में नहीं होने पर सवाल किया तो बताया गया कि ये फील्ड के कर्मचारी हैं. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय में सम्बद्ध भी कोई है तो उसका नाम पंजिका में दर्ज होना चाहिए.
भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक सुनील गुप्ता, कनिष्ठ सहायक विश्व विश्वास प्रकाश गुप्ता, मानचित्रक ऋचा कुमारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मी दयाशंकर सिंह गैरहाजिर मिले. सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया.
—-
सीआरओ की जांच में 4 कर्मी गैरहाजिर मिले
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर सीआरओ त्रिभुवन ने शुक्रवार को जिला प्रोबेशन कार्यालय व डीएफओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इसमें कनिष्ठ सहायक जयप्रकाश यादव व सहायक लेखाकार प्रदीप चौबे अनुपस्थित मिले. कनिष्ठ सहायक शशिकांत तिवारी भी विलम्ब से पहुंचे, जिस पर समय से कार्यालय आने की चेतावनी दी गयी. वहीं प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग में निरीक्षण किया तो माली दत्तात्रेय सिंह व चौकीदार रघुपति राम गैरहाजिर मिले.
—
लोनिवि कार्यालय में भी अनुपस्थित मिले 22 कर्मी
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह ने लोक निर्माण कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान अधीक्षक अभियंता कार्यालय व लोनिवि प्रांतीय खण्ड में प्रधान सहायक कन्हैया लाल यादव, वरिष्ठ सहायक अमित प्रजापति, कविन्द्रनाथ तिवारी, सर्वेन्दु पाठक, धर्मेन्द्र यादव, कंचन यादव, सोनू यादव, कृष्णा कुमार, कनिष्ठ सहायक अनुज सिंह, कुमारी बब्ली, श्यामजीव भारती, अखिलेश वर्मा, अमीन संतोष कुमार, स्पीपर रामकेवल व चपरासी संदीप यादव अनुपस्थित मिले। लोनिवि निर्माण खण्ड पहुंचे तो वहां भी जेई शैलेश कुमार, कनिष्ठ सहायक रूपा पाण्डेय, सुलेमान, सोनू कुमार, रविशेखर द्विवेदी, शिल्पा देवी व दफ्तरी विनोद यादव गायब मिले.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.