बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों पर मन्त्र मुग्ध हुए अभिभावक

रेवती (बलिया)। गुरुवार के दिन साईं पब्लिक स्कूल के एनुवल फंक्शन अनुगूंज ’18’ के तहत नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य, गीत प्रस्तुत कर मौजूद अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

इस मौके पर पधारे संत हरिहरानंद महराज ने अपना आशीष दिया. कार्यक्रम की शुरुआत रितिका, रानी ने सरस्वती वंदना ‘हे मां शारदे’ से प्रारम्भ किया, तथा साईंनाथ के चित्र के पास दीप प्रज्जवलित किया गया.

कक्षा 7 की प्रीती पाण्डेय ने ईंश वंदना “हे राम प्रस्तुत किया. कक्षा 8 के सत्य प्रकाश मौर्य ने स्वागत भाषण से आगन्तुको का स्वागत किया. डांस मेक इन इंडिया गीत पर कक्षा 1 व 2 के सुन्दरम राधा, अल्का आदि ने डांस प्रस्तुत किया. कक्षा 8 के विष्णुकांत ने चुटकुला पेश कर श्रोताओ को लोटपोट कर दिया.

कक्षा यूकेजी के सैफ अली खां, विशाल, ऋषभ एवं उनके साथियों कौव्वाली ‘अपना भारत है ये कितना प्यारा’ पेश कर माहौल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया. कार्यक्रम में ब्रह्मेश्वर नाथ पाण्डेय, सर्वदेव पाण्डेय, रामप्रवेश पाण्डेय, वीरेन्द्र यादव, अंजनी पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय अकेला, सत्य प्रकाश केशरी आदि लोग मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’