फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मांझी 3-2 विजयी

सहतवार(बलिया)। जूनियर हाई स्कूल के मैदान मे चैन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबाल टुर्नामेन्ट का उद्घाटन बाँसडीह के पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर पाठक ने फीता काटकर किया. उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शरुआत कराया. खेल के अन्त मे माँझी की टीम तीन दो से गोल मारकर एक गोल से माझी की टीम बिजयी रही।
सेमरी(नारायणपुर) व माँझी ( बिहार) के बीच पहले दिन कि मैच खेला गया. जिसमें मांझी की टीम 3-2 से विजयी हुई.

इस अवसर पर उमाशंकर पाठक ने कहा कि आज फुटबाल का खेल जैसे थम सा गया है. पहले इसी खेल के मैदान में दूर दूर से टीमे आकर अपने खेल का प्रदर्शन करती थीं. दूर-दूर से खेल देखने आने वाले दर्शक भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते थे. समाजसेवी बब्लूसिह ने खेल की शुरुआत कर अच्छा व सराहनीय कार्य किया है. खेल एक दूसरे का प्रेम का प्रतीक है. जिसमें दूर दराज से आये खेल प्रेमी एक दूसरो से परिचय प्राप्त कर अपने अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं.
इस अवसर पर बलिया फुटबाल संघ के सचिव अरबिन्द सिंह, धर्मनाथ सिंह ” काका”, बाबूलाल, सुनील चौहान, घूरा प्रसाद, फिरोज आलम, संजय चौरसिया, विनोद सिंह, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’