नोएडा इंडोर स्टेडियम में चल रहे फाइटर मुकाबले में मनजीत ने बलिया का नाम किया रोशन

Manjeet brought glory to Ballia in the fighter match going on in Noida Indoor Stadium.
नोएडा इंडोर स्टेडियम में चल रहे फाइटर मुकाबले में मनजीत ने बलिया का नाम किया रोशन
अगला सपना ओलंपिक में चैंपियन बनने का

सहतवार (बलिया). नोएडा इंडोर स्टेडियम सेक्टर 21 में एमएफएन 13 फाइटर के फाइनल मुकाबले में शनिवार की देर शाम थानाक्षेत्र के ही निवासी मंजीत प्रजापति ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी अबुसमद को पहले ही राउंड 4 मिनट 20 सेकंड के फाइटिंग में हराकर क्षेत्र तथा जिले का नाम रौशन किया है.

शनिवार की देर शाम जब इस बात की जानकारी स्थानीय ग्राम वासियों सहित परिजनों को हुई तो खुशी का ठिकाना न रहा .
स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह उनके घर पहुंचकर उनके परिजन को मुंह मीठा कराया.

इस दौरान फाइटर मंजीत प्रजापति ने कहा कि मेरा हमेशा से ही सपना रहा है कि मैं इस टूर्नामेंट में विजेता होऊ और वह घड़ी आज आ गई. मैं आज जो भी हू अपने कोच, अपने बचपन के दोस्त तथा पूरी फैमिली को यह जीत समर्पित किया. कहा कि मेरा अगला सपना ओलंपिक में वर्ल्ड चैंपियन बनने का है .

उन्होंने यह भी बताया कि जैकी श्रॉफ व टाइगर श्रॉफ एमएफएन के फाउंडर है. इस दौरान क्षेत्र के प्रमुख लोगों में सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू, कांग्रेस नेता मदन यादव, सभासद आनंद सिंह पिंटू ,धर्मात्मा सिंह, प्रधान प्रभुनाथ गुप्ता, पूर्व प्रधान आशुतोष सिंह गुड्डू, सोनू यादव, आदित्य सिंह धनु, विवेक गुप्ता संजीत उर्फ बाबूलाल इत्यादि प्रमुख लोगों ने उनके घर पहुंच कर परिजनों को बधाई दिया.

  • सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’